यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष एवं सम्मान का विषय है कि मैं श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्विद्यालय, नई दिल्ली(संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित एक केंद्रीय विश्विद्यालय) का एक सदस्य हूँ जो इसके उद्धेश्यो को प्राप्त करने और ज्ञान के प्रयोग का माहौल बनाने तथा समग्र रूप से छात्रों को समाज के लिए विशिष्ट विद्वान बनाने में सहयोगप्रदान करता हूँ| हम विश्विद्यालय में शास्त्री परम्पराके संरक्षण, शास्त्रों की व्याख्या तथा विभिन्न शास्त्रीय पाठ्यक्रमो में नामांकित विद्यार्थियोंको योग बनाने के लिए शास्त्रीय कौशल के छेत्र में नवाचार विकसित करने का प्रयाप्त कर रहे है|
मैं यह उल्लेख करना चाहूगाँ कि इसविश्विद्यालय का मूल्यांकन एवं प्रत्यापन राष्ट्रीय मूल्यांकन एवंप्रत्यापन परिषद्(NAAC) की समकक्ष टीमद्वारा किया गया तथा इसे जून २०२० तक ‘A’ ग्रेड प्रदान किया गया है| अपने अध्यापकों द्वारा प्रदत्त सहयोग एवं योगदान के साथ विश्विद्यालयमें सभी स्तरों पर पाठ्यक्रमों के पुनरीक्षण तथा पुनर्गठन के बाद विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली (CBCS) लगो किए| संस्कृत शिक्षा के छेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुएविश्विद्यालय सफलतापूर्वक संस्कृत शिक्षण केछेत्र में और समाज की अवश्यकताओ को पूरा करने हेतु नवीन विचारधाराओ के साथ प्रगति कर रहा है| मुझे यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि इस विश्विद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के दौरान योग में नए स्नातक एवं स्नातकोतर पाठ्यक्रम शुरू किए है और सुधीजनों से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हहुई है| नए पाठ्यक्रम शुरू करने और अन्य पाठ्यक्रमों में स्नातक, परास्नातक, एम. फिल. एवं पी. एच.डी. के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या में उचित वृद्धि बनाए रखने में मदद मिली है|
विश्विद्यालय नई चुनौतियों को स्वीकार करने और शास्त्रीय शिक्षा के छेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करते हुए प्रसिद्ध शिक्षा केंद्र बनने के लिए तैयार है| राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेज़ी से परिवर्तन के साथ सामजस्य रखने के लिए सभी पाठ्यक्रमों की समय-समय पर समीक्षा एवं उन्नयन किया जाता हैं| शिक्षा के सभी स्तरों (प्राथमिक, माध्यमिक एवं ततृतीयक) में शैतिक विकास में गुणवत्ता सुनिशिचत करने तथा शिक्षकों, शिक्षक शिक्षकों तथा शोधकर्ताओं को तैयार करने की रूपरेखा बनाने तथा प्रतिबद्धता, योगता एवं आत्मविश्वास के साथ संस्कृत शिक्षा के छेत्र में शिक्षण अधिगम प्रणालियों को लागू करने हेतु विश्विद्यालय में PMMMNMTT के अंतर्गत शिक्षण अधिगम केंद्र की स्थापना की गई| इसके अतिरिक्त विश्विद्यालय परिसर छात्रों कों शैक्षिक वातावरण प्रदान करने के लिए ICT सुविधाओ से युक्त है| विश्विद्यालय में अपने विषय के विशेषज्ञ, उच्च योगता प्राप्त अध्यापक है|
परिसर में सीखने का अनुभव विद्यार्थियों के समग्रह विकास का मार्ग प्रशस्त करता है| अपने उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह विश्विद्यालय विद्यार्थियों कों स्मार्ट क्लासरूम, सुसजित कंप्यूटर लैब और वर्चुअल क्लास रूम द्वारा गुणवक्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है| हम आगे भी आधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण क्लासरूम तथा छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने का प्रयास कर रहे है|
छात्रों, संकाय के सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों को मेरी शुभकामनाए| मेरा सभी से अनुरोध है कि वे विश्विद्यालय के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सहयोग तथा योगदान दे|
कुलपति